मस्कट (ओमान). गत चैम्पियन भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में मलेशिया के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला। हालांकि, अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतने और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के कारण वह पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 22 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ सिर्फ एक गोल हुआ है। मलेशिया ने भी अपने पिछले तीन मैच जीते हैं, लेकिन उसके कुल सात गोल ही हैं।
-
टूर्नामेंट में भारत-मलेशिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। दोनों के 10-10 अंक हैं। पाकिस्तान छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि दक्षिण कोरिया के चार मैच में सिर्फ तीन अंक ही हैं। भारत का आखिरी लीग मुकाबला आज दक्षिण कोरिया से होना है।
-
इस मैच में भारत को पहले हॉफ में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा सका। 10वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं बदल सके।
-
भारतीय टीम को मैच के 14वें मिनट में गोल करने का फिर एक मौका मिला, लेकिन मनदीप सिंह का यह शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया। तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं।
-
चौथे क्वार्टर में भारत को 57वें और 59वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन यहां भी भारतीय खिलाड़ी इसे गोल में बदलने में चूक गए। 54वें मिनट में मलेशिया के ताजुद्दीन तेंगकू को यलो कार्ड मिला।
-
भारत ने अपने पहले मैच में ओमान को 11-0 से हराया था। दूसरे मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया। तीसरे मैच में उसने जकार्ता एशियाड की चैम्पियन जापान को 9-0 से मात दी थी।