नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लोगों ने बुलेट ट्रेन को दौड़ते हुए देखा, जी हां माता के पंडाल के अंदर ही ट्रैक, स्टेशन, प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सिग्नल भी हैं। दरअसल कोलकाता में दुर्गा पूजा के पंडाल में बुलेट ट्रेन का डेमो रखा गया है। जिसे देखकर पहली नजर में लगता है कि ये वास्तविक बुलेट ट्रेन है।इस ट्रेन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पूजा पंडाल में बुलेट ट्रेन की हुबहु कॉपी बनाई गई है. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि असल बुलेट ट्रेन कैसी होगी।. इस बुलेट ट्रेन में तीन डिब्बे लगाए गए हैं,पंडाल में लगी इस बुलेट ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है
देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर का फासला तय करेगी। यह दूरी महज 2 घंटे में पूरी की जाएगी। इस रूट पर 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। मुंबई और अहमदाबाद के बीच बनने जा रहा बुलेट ट्रेन रूट ज्यादातर जगहों पर एलिवेटेड होगा और इसका महेश 7 किलोमीटर का हिस्सा मुंबई में समंदर के नीचे से होकर गुजरेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today