पानीपत.पंचकूला के सेक्टर-5 में शालीमार के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का 12 एकड़ का खाली ग्राउंड है। यहीं पर दशहरा उत्सव की तैयारी चल रही है। यहां पर 13 अक्टूबर को 210 फीट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा कर दिया जाएगा। यह लगभग तैयार है।रामलीला क्लब बराड़ा अंबाला के अध्यक्ष राणा तेजिंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रावण के पुतले पर 30 लाख खर्च अाएगा।
50 फुटका रावण का मुकुट
48 फुटकी मूंछे होंगी दोनों तरफ
10 फुटका एक कान, इसमें 4 फुट का कुंडल
50 फुटकी तलवार होगी हाथ में
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today