मुंबई। #MeToo मूवमेंट के तहत डायरेक्टर साजिद खान पर लगे सेक्शअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद जहां अक्षय कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया है, वहीं बहन फराह खान और भाई फरहान अख्तर भी उनसे किनारा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि साजिद पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे, कई बार गलत जगह छुआ और भद्दे कमेंट्स किए।भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो भुगतेगा…
साजिद पर लगे गंभीर आरोपों के बाद बहन फराह खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- "यह मेरी फैमिली के लिए आहत करने वाला वक्त है। हमें बेहद कठिन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है। अगर मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। मैं किसी भी तरीके से इस चीज का समर्थन नहीं कर सकती और जिन औरतों को हर्ट हुआ है मैं ऐसे वक्त में उनके साथ हूं।" वहीं भाई फरहान अख्तर नेट्वीट करते हुए कहा- ''साजिद के इस तरह के बिहैवियर की खबर सुनकर मैं बहुत ज्यादा आहत हूं। मैं नहीं जानता लेकिन उसे इन कथित कारनामों का पश्चाताप करने के लिए रास्ता खुद तलाशना होगा।'' बता दें कि साजिद पर एक सीनियर जर्नलिस्ट और मॉडल रेशेल व्हाइट ने भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।
मैं किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा : अक्षय
सूत्रों के मुताबिक, साजिद खान पर आरोप लगने के बाद अब अक्षय कुमार साजिद के साथ दिखाई नहीं देंगे। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा- ''मैं पिछली रात ही इंडिया आया हूं और इस तरह की खबरें सुनकर डिस्टर्ब हूं। मैंने 'हाउसफुल 4' के प्रोड्यूसर्स से भी कहा है कि जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक फिल्म की शूटिंग रोक दी जाए। मैं किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा। जिनके साथ गलत हुआ है उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।''
रितेश देशमुख बोले- मैं इस मामले में अक्षय के साथ…
रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा– ''मुझे लगता है कि अपनी कहानी शेयर करने वाली हर महिला काफी बहादुर है। सभी की बात सुनी जाना चाहिए और उन्हें जज नहीं करना चाहिए। मैं उन सभी के साथ खड़ा हूं। जहां तक हाउसफुल-4 का सवाल है तो उसमें अक्षय कुमार ने जो स्टैंड लिया है मैं उनके साथ हूं।"
'हाउसफुल 4' मामले में सख्त रुख अपनाने की जरूरत : ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट के जरिए उन यूजर्स को लताड़ लगाई है, जो अब तक उन पर निशाना साध रहे थे कि अक्षय कुमार नाना पाटेकर और साजिद खान पर लगे आरोपों के बावजूद उनके साथ काम कर रहे हैं। ट्विंकल ने लिखा- ''हैरेसमेंट की घटनाओं को सुनकर मैं हैरान हूं और वाकई में ये काफी डराने वाला है कि ये महिलाएं किन हालातों से गुजरी हैं। हाउसफुल 4 मामले में हर किसी को सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। इसे किसी भी सूरत में जारी नहीं रखा जा सकता।"
लोगों से गुजारिश की जजमेंट पास न करें : साजिद
बता दें कि खुद पर लगे आरोपों के बाद साजिद ने ट्विटर पर कहा, ''जो भी आरोप मुझ पर लगे हैं और जिनके चलते मेरी फैमिली व प्रोड्यूसर पर दबाव बने हैं, उनके मद्देनजर मैंने खुद फिल्म से हटने का फैसला लिया है। बस लोगों से एक गुजारिश है कि वे सच सामने आने तक किसी भी तरह के जजमेंट पास न करें।''
यहां देखें ट्वीट…
This is a heartbreaking time for my family.We have to work through some very difficult issues. If my brother has behaved in this manner he has a lot to atone for.I don’t in any way endorse this behavior and Stand in solidarity with any woman who has been hurt.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 12, 2018
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
Appalled hearing multiple incidents of harassment and it is truly horrific to hear what these women have been through. Everyone involved in Housefull needs to take a firm stance on this issue. This cannot go on.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 12, 2018
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
I cannot adequately stress how shocked, disappointed and heartbroken I am to read the stories about Sajid’s behaviour.
I don’t know how but he will have to find a way to atone for his alleged actions.— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 12, 2018
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 12, 2018
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today