मुंबई. फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान का नाम भी सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में आ गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे खुद फराह खान ने शेयर किया है। फोटो में साजिद खान का भांजा और फराह का 10 साल का बेटा अपनी नानी मेनका खान की देखभाल करता नजर आ रहा है। फराह ने बताया कि उनका बेटा जार बुढ़ापे मेंनानी का ख्याल रखने के साथ उन्हें खाना भी खिलाता है। जार ने नानी को अपना रूम भी दे दिया है और लगातार उनकी देखभाल कर रहा है। कभी मां से लिए चश्मा खरीदकर लाई थीं फराह…
– फराह की मां और स्क्रीन राइटर हनी ईरानी की बहन मेनका अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बेटी फराह के बारे में बात करते हुए कहा था, "वो हमेशा अपने परिवार की केयर करती है। अगर फैमिली को किसी चीज की जरूरत है तो वो अपनी जरूरतें साइड में रखकर पहले फैमिली की पूरी करती है।"
– मेनका आगे बताती हैं, "एकबार की बात है जब कॉन्टेक्ट लैंस काफी महंगे आते थे और मैं उन्हें पहनना चाहती थी। उस दौरान लैंस की कीमत 800 रु. थी जो कि बहुत ज्यादा थी। फराह ने तब मेरे लिए घर-घर जाकर एक ब्रांड का तेल बेचकर उसकासर्वे किया और इससे इकट्ठे हुए 800 रु. से मेरे लिए वो कॉन्टेक्ट लैंस खरीदे थे।"
– बता दें, फराह के पिता कामरान खान फिल्ममेकर थे, फराह की मां मेनका ईरानी, स्क्रीन राइटर हनी ईरानी की बहन हैं। फरहान और जोया अख्तर, फराह के मौसेरे भाई-बहन लगते हैं।
9 साल छोटे हैं फराह के हसबैंड
– फराह ने 9 दिसंबर, 2004 को फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से लव मैरिज की थी। दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं। फराह के तीन बच्चे आन्या, दीवा और जार हैं। इनका जन्म साल 2008 में एक साथ हुआ था।
– फराह की शादी में शाहरुख खान, गौरी खान, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन पहुंचे थे। वहीं फराह के संगीत में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा के अलावा करण जौहर, शाहरुख-गौरी, ऋतिक रोशन, सुजैन ने जमकर डांस किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today