Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सभी चौकों और प्रमुख सड़कों के नाम महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए : दुष्यंत भट्ट

0
480
पानीपत (सुनील वर्मा) : पानीपत नगर के सभी प्रमुख चौकों के नाम और मुख्य सड़कों के नाम महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए यह बात भाजपा निगम पार्षद दुष्यंत भट्ट ने कच्चा कावड़ी फाटक पर बने नए चौक का उद्घाटन करते समय कही उन्होंने कहा कि हमारे समाज को दिशा देने वाले और प्रेरणादायक जीवन जीने वाले महापुरुषों के नाम शहर के विभिन्न चौराहों और सड़कों पर उनके नाम के पत्थर लगे होने चाहिए आज इसी श्रृंखला में दुष्यंत भट्ट ने वार्ड नंबर 24 के आगमन द्वार पर परम पूज्य डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार नाम पर “हेडगेवार चौक” बनवाकर मुहूर्त किया आसपास के दुकानदारों को संबोधित करते हुए निगम पार्षद ने कहा अब इस क्षेत्र के और को सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सब की है चारों ओर पेड़ पौधे लगाकर इस क्षेत्र को मनोरम और सुंदर क्षेत्र बनाकर आप लोग अपना योगदान दें वहां मौजूद सभी लोगों ने इस अवसर पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया और जिला प्रशासन और निगम पार्षद की भूरी भूरी प्रशंसा की दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार जनहितैषी लोकप्रिय सरकार है और यह सरकार विकास कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है चारों ओर चौमुखी विकास हो रहे हैं जितना विकास कार्य इस सरकार के शासनकाल में हुआ उतना विकास कार्य कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी आने वाले समय के अंदर हमारा क्षेत्र सबसे मनोरम और सुंदर क्षेत्र होगा रेलवे लाइन के साथ साथ पार्कों का निर्माण कार्य चल रहा है मिनी बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है और विरोधियों के पास कहने को कुछ नहीं बचा और वह विकास कार्यों को देखकर दांतो तले उंगली दबा रहे हैं आज हमारा क्षेत्र आदर्श क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के प्रधान विनोद ग्रोवर इस मौके पर मुख्य रुप से मौजूद रहे उन्होंने कहा यहां पर बहुत ज्यादा गंदगी होती थी चार चार फुट पानी भरा होता था साफ सफाई करवा कर यह चौक अपने आप में अनुकरणीय उदाहरण है इस अवसर पर मुख्य रुप मुख्य रूप से राममेहर शर्मा, जितेंद्र आर्य, सूरज सैनी, प्रदीप शर्मा, रामनारायण ,सुभाष शर्मा ,राजाराम मराठा, अशोक मौर्य ,देवेंद्र चौहान, सुरेंद्र सैनी, बलबीर पांचाल शैलेंद्र पांचाल प्रदीप कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे