मोगा । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के जरिये फिर से पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है। केएलएफ की फ्रंट लाइन के पुलिस में गिरफ्त में आ जाने के बाद अब सेकेंड लाइन को तैयार किया गया है।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के 136 हिंदू नेता आतंकियों की सेकेंड लाइन के निशाने पर रहेंगे। पंजाब पुलिस ने इस इनपुट पर काम शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंदू नेताओं की हत्याओं को लेकर खुफिया तंत्र की बताई जानकारी और गैंगस्टर्स से मिली जानकारी सही रही है। खुफिया तंत्र ने पहले भी आगाह किया था कि केएलएफ पंजाब में अब गैंगस्टर्स का प्रयोग करेगा और वही हुआ।
सेकेंड लाइन बना सकती है दूसरी व तीसरी श्रेणी के नेताओं को निशाना
केएलएफ की ओर से तैयार की गई सेकेंड लाइन पंजाब में बड़े हिंदू नेताओं की जगह दूसरी व तीसरी श्रेणी के हिंदू नेताओं को निशाना बना सकती है। इस श्रेणी में पंजाब में करीब 136 हिंदू नेता हैं। पुलिस ने गोपनीय तरीके से इन नेताओं की सूची भी तैयार कर ली है।
जिन हिंदू नेताओं को दी गई है जानकारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सूची को बेहद गोपनीय रखा गया है। सूची में दर्ज सभी सभी हिंदू नेताओं को सुरक्षा प्रदान करना मुश्किल है। फिलहाल उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। जिन्हें खतरा है उन नेताओं को जानकारी दी गई है।
विदेश से मंगवाए जा सकते हैं शार्प शूटर
केएलएफ चीफ हरिमंदर सिंह मिंटू ने आरएसएस के राष्ट्रीय सिख संगठन अध्यक्ष रुलदा सिंह की हत्या के लिए इंग्लैंड से शार्प शूटर मंगवाया था, उसी तर्ज पर एक बार फिर विदेश से शार्प शूटर मंगवाए जा सकते हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जेल में बंद हरिमंदर से उसकी अगली योजना उगलवाने में जुटी हुई हैं।