Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

86 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने एक साल में 247 टेस्ट विकेट लिए

0
263

खेल डेस्क.टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 151 रन पर समेट दी। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने इस साल अब तक 14 टेस्ट खेले हैं। इनमें उन्होंने 247 विकेट लिए हैं,जबकि अभी उन्हें मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करना बाकी है।भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 86 साल के इतिहास में गेंदबाजों ने पहली बार एक साल में इतने विकेट लिए हैं। इससे पहले 1979 में भारतीय गेंदबाजों ने 17 मैच में 237 विकेट लिए थे।

इस साल ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। उसके गेंदबाजों ने इस साल 13 टेस्ट में 213 विकेट लिए। श्रीलंका 197 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। 186 विकेट लेने वाली दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है।

इस साल 68 फीसदी विकेट बुमराह, शमी, इशांत, अश्विन ने लिए

इस साल भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट अब तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के नाम हैं। बुमराह ने नौ टेस्ट में 2.65 की इकॉनमी और शमी ने 12 टेस्ट में 3.29 की इकॉनमी से 45-45 विकेट लिए हैं। इस दौरान बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 और शमी का 6/56 रहा। वहीं, इशांत शर्मा ने 11 टेस्ट में 39 और रविचंद्रन अश्विन ने 10 टेस्ट में 38 विकेट हासिल किए। इस साल अब तक भारत के 10 गेंदबाजों ने 247 विकेट लिए।

बुमराह ने तीन देशों के खिलाफ 5-5 विकेट लिए
बुमराह ने इस साल अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहले ही साल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच-पांच विकेट लिए। वे एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाले पहले एशियाई हैं। वहीं, शमी ने इस साल दो बार पारी में 5-5 विकेट लिए। बुमराह-शमी के अलावा भारत के इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव भी पारी में 5-5 विकेट लेने में सफल रहे। इशांत ने इस साल 11 टेस्ट में 39, उमेश ने पांच टेस्ट में 20, हार्दिक ने आठ टेस्ट में 13, कुलदीप ने तीन टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय गेंदबाजों की टॉप-5 परफॉर्मेंस

साल टेस्ट विकेट
2018 14 247
1979 17 237
2002 16 232
2008 15 219
2004 12 209

1979 में 13 गेंदबाजों ने लिए थे 237 विकेट

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1979 में रहा था। उस वक्त अकेले कपिल देव ने 17 टेस्ट में 74 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दिलीप दोषी ने 10 टेस्ट में 40, करसन घावरी ने 17 टेस्ट में 39, शिवलाल यादव ने नौ टेस्ट में 32, श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 10 टेस्ट में 23 विकेट लिए थे।इनके अलावा रोजर बिन्नी ने चार टेस्ट में नौ, बिशन सिंह बेदी ने तीन टेस्ट में सात, भागवत चंद्रशेखर ने तीन टेस्ट में पांच, मोहिंदर अमरनाथ ने चार टेस्ट में तीन, बॉबजी नरसिम्हा राव ने तीन टेस्ट में दो और चेतन चौहान, गुंडप्पा विश्वनाथ, धीरज प्रसन्ना ने एक-एक विकेट लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका के रबाडा दुनिया भर में टॉप पर

वैसे इस साल सबसे ज्यादा विकेट दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाडा ने लिए हैं। रबाडा अब तक 10 टेस्ट में 3.15 की इकॉनमी से 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस सूची में श्रीलंका के दिलरुवन परेरा दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 11 टेस्ट में 50 विकेट हैं। 49 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह और शमी क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

ऋषभ सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
ऋषभ पंत ने मेलबर्न टेस्ट में विकेट के पीछे एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। हालांकि, वे इस सीरीज में अब तक 18 कैच पकड़ चुके हैं। वे एक टेस्ट में सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं, जबकि यह उनकी तीसरी टेस्ट सीरीज ही है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। किरमानी ने छह और धोनी ने पांच टेस्ट की सीरीज में 17-17 कैच पकड़े थे।

शमी विदेश में 100+ विकेट लेने वाले 10वें भारतीय
मोहम्मद शमी ने मेलबर्न टेस्ट में पैट कमिंस का विकेट लिया। इसके साथ ही वे विदेश में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के 10वें गेंदबाज और पांचवें तेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, बिशन सिंह बेदी, जवागल श्रीनाथ, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और भागवत चंद्रशेखर विदेश में 100 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

कुंबले विदेश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

गेंदबाज विदेश में विकेट
अनिल कुंबले 269
कपिल देव 215
जहीर खान 207
हरभजन सिंह 152
बिशन सिंह बेदी 129
जवागल श्रीनाथ 128
रविचंद्रन अश्विन 108*
इशांत शर्मा 181*
भागवत चंद्रशेखर 100
मोहम्मद शमी 100

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

In 86 Years, Indian bowlers First Time Took 247 Test wickets in a year
जसप्रीत बुमराह ने इस साल ही अपना टेस्ट करियर शुरू किया।
मोहम्मद शमी ने टेस्ट में 140 विकेट लिए हैं। इसमें 100 विदेश में लिए गए हैं।
इशांत शर्मा भी विदेश में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई हैं।