Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

7 हजार से कम कीमत का बेहतरीन फोन है Realme C1

0
579

यदि आप इस त्योहारी मौसम में नया शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 7 हजार रुपए तक है तो Realme C1 इसके लिए बेहतरीन विकल्प है। आप महज 6,999 रुपए खर्च कर नॉच डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर का अनुभव ले सकते हैं। अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से Realme C1 ने स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी सनसनी फैला दी है। एंट्री लेवल की बात की जाए तो Realme C1 के फीचर्स इसे Redmi 6A से भी बेहतर दिखाते हैं।

पावरफुल बैटरी और डुअल रिअर कैमरा

रियलमी सी1 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें डुअल रिअर कैमरा है जो 13+2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसमें 4230mAh की पावरफुल बैटरी है जो फोन को हर तरह के यूज के लिए परफेक्ट बनाती है। इसमें दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड भी सुविधा है। एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड इस फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी के वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C1 की खूबियां
* 6.2 इंच एचडी प्लस नॉच फुलस्क्रीन डिस्प्ले, 19:9 डिस्प्ले, 88.8 प्रतिशत स्क्रीन—टु—बॉडी रेशियो
* 4230mAh की पावरफुल बैटरी
* 13 + 2 एमपी डुअल रिअर कैमरा
* 5 एमपी फ्रंट कैमरा
* क्वेलकॉम स्नेपड्रेगन 450 आॅक्टाकोर 1.8 GHz प्रोसेसर
* फेस अनलॉक
* कलरओएस 5.1, बेस्ड आॅन एंड्रॉइड 8.1
* कीमत 6999 — 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 256 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा

आप खुद कर सकते हैं तुलना

Realme C1 Redmi 6A
2 जीबी/16 जीबी 2 जीबी/16 जीबी
रिलीज डेट सितम्बर 2018 जून 2018
डायमेंशन 156.20 x 75.60 x 8.20मिमी 147.50 x 71.50 x 8.30 मिमी
वजन 168 ग्राम 145 ग्राम
बैटरी क्षमता 4230mAh 3000mAh
स्क्रीन साइज 6.2 इंच 5.45 इंच
रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल 720×1440 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशो 19:9 18:9
प्रोसेसर 1.8 GHz आॅक्टाकोर 2 GHz क्वेडकोर
रिअर कैमरा 13 + 2 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल
आॅपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 एंड्रॉइड 8.1
स्किन कलरओएस 5.1 एमआइयूआइ 9.6
फेस अनलॉक हां हां

युवाओं के दिलों पर राज कर रही है रियलमी
रियलमी का पहला स्मार्टफोन Realme 1 इसी साल मई में लॉन्च हुआ और चार महीने की अवधि में कंपनी 10 लाख से ज्यादा युवा ग्राहकों का भरोसा जीत चुकी है। 'प्राउड टु बी यंग' थीम के साथ कंपनी युवाओं के दिलों पर तेजी से राज कर रही है। रियलमी ने अपने नए शानदार मॉडल्स के साथ रेडमी जैसी कंपनी को भी कड़ी टक्कर दी है, जिसका अब तक बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में दबदबा रहा है। ऐसे में Realme C1 एंट्री लेवल स्मार्टफोन मार्केट में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Realme C1 will be available with best price and specifications