Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

ज्वाला गुट्टा का चयनकर्ता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, कहा- खेल को नजरंदाज किया

0
324

खेल डेस्क. मी टू कैम्पेन में भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा भी शामिल हो गईं हैं। उन्होंने अपने साथ हुए उत्पीड़न को टि्वटर पर शेयर किया है। ज्वाला नेट्वीट्समें एक चयनकर्ता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। हालांकि, उन्होंने उसका नाम नहीं लिखा। ज्वाला ने कहा कि इस व्यक्ति ने चयन के दौरान उनके खेल को नजरंदाज किया।

  1. 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला डबल्स का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पूर्व शटलर ने कहा, ‘मैं महसूस करती हूं कि चयनकर्ता मुझे लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित थे, क्योंकि मैं उनके खिलाफ थी। वे इस बात को भी नजरअंदाज कर देते थे कि मेरा प्रदर्शन चयन के अनुकूल है।’

  2. ज्वाला ने ट्वीट किया,‘2006 से 2016 तक, मेरे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे बार-बार टीम से बाहर किया गया। 2009 में मुझे टीम में चुना गया, जब मैं वर्ल्ड नंबर नौ थी। जब वह व्यक्ति मुझसे नहीं जीत पाया तो उसने मेरे पार्टनर्स को धमकाया, उनका उत्पीड़न किया। वह मुझे हर तरह से अलग-थलग करना चाहता था। यहां तक कि रियो के बाद जब मिक्स्ड डबल्स में कोई मेरे साथ खेलना चाहता था, उसे धमकाया गया, और मुझे टीम से बाहर कर दिया गया।’

  3. उन्होंने लिखा,‘शायद मुझे भी उस मानसिक प्रताड़ना की बात करनी चाहिए, जिससे मैं गुजरी…#मी टू।’ ज्वाला के मुताबिक, ‘2006 से, उस व्यक्ति के प्रमुख बनने के बाद से, राष्ट्रीय चैम्पियन बनने के बावजूद उसने मुझे टीम से बाहर कर दिया। ताजा मामला तब का है जब मैं रियो से लौटी। मुझे फिर राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। मेरे खेल छोड़ने का यह एक कारण है।’

  4. ज्वाला गुट्टा ने अपने करियर में कॉमनवेल्थ गेम्स में चार पदक जीते हैं। अर्जुन पुरस्कार विजेता ज्वाला ने 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      Badminton Star Jwala Gutta Join #MeToo Movement said She was Mental Harasse