- अधिकारियों को दिए निर्देश, निकासी के काम को प्राथमिकता से करें
दैनिक भास्कर
Jun 09, 2020, 08:21 AM IST
हांसी. पिछले सप्ताह हुई बारिश का पानी पांच गांवों के खेतों में अभी तक जमा है। सोमवार को विनोद भयाना ने इन गांवों का दौरा कर किया।
स्थिति को देखने के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल पानी की निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए। एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत, बीडीपीओ मनोज कुमार और सिंचाई विभाग के एक्सईएन संदीप माथुर उनके साथ थे। भयाना ने गढ़ी, जीतपुरा, खरकड़ा भटोल और रामपुरा आदि गांवों का दौरा किया। इन गांवों में पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश से खेत जलमग्न हो गए। बारिश का पानी अभी तक खेतों में जमा है। विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि खेतों में जमा पानी की बहुत जल्द निकासी करवाई जाएगी।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी के प्रबंधों को प्राथमिकता के आधार पर लें। उन्होंने कहा कि किसानों और अन्य लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वह वचनबद्ध हैं। समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।