लुधियाना। लुधियाना में बुधवार अलसुबह 3 मंजिला एक हौजरी फैक्ट्री में आग लगने की घटना में चार मजदूरों की धुएं में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। पता चला हैकि ये चारों यहीं फैक्ट्री में ही रहते थे और मालिक बाहर से ताला लगाकर चला जाता था। आज जब आग लगी तो इन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और अंदर ही तड़प-तड़पकर चारों ने दम तोड़ दिया।
घटना शहर के बहुत ही पुराने और भीड़ भरे इलाके बाजवा नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार बाजवा नगर में कालड़ा ट्रेडिंग की 3 मंजिला फैक्ट्री में 4 मजदूर वहीं रहते थे। सुबह करीब 5 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यहां रह रहे चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री को बाहर से ताला लगाकर चला जाता था। इस कारण मजदूरों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। उधर इस घटनाक्रम का पता चलते ही प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, वहीं फायर ब्रिगेड की 3-4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today