चंडीगढ़.17 नवंबर को लेक क्लब में होने वाला लिट्रेचर फेस्टिवल ‘लिटराटी 2018’ इस बार भी विवादों में आ गया है। शहर की एन्वायर्नमेंट लवर तरुणी ने हाईकोर्ट में एक पीआईएल फाइल कर दी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि साइलेंस जोन में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए।
उनका कहना है कि इन कार्यक्रमों में हेवी साउंड्स और लाइट्स का इस्तेमाल होता है, जिससे प्रकृति को नुकसान होता है। उनकी याचिका पर बुधवार को चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अरुण पल्ली की बेंच ने सुनवाई की। चीफ जस्टिस ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने साइलेंस जोन में स्पीकर्स के साथ होने वाले ऐसे कार्यक्रम को मंजूरी कैसे दे दी।
हाईकोर्ट ने प्रशासन से वीरवार को जवाब देने के लिए कहा है। पिछले साल हुए लिटराटी फेस्ट की भी शिकायत हुई थी और पुलिस ने रोक लगाने की भी कोशिश की थी।
ये एरिया साइलेंस जोन में : सेक्टर-1 में कैपिटल कॉम्प्लेक्स जिसमें हाईकोर्ट, विधानसभा, सेक्रेटेरिएट, राजिंदरा पार्क और चंडीगढ़ क्लब शामिल हैं। इसके अलावा रॉक गार्डन और सुखना लेक भी साइलेंस जोन में शामिल हैं। हॉस्पिटल्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, कोर्ट्स और धार्मिक स्थानों के आसपास 100 मीटर का एरिया भी साइलेंस जोन में आता है। इन एरिया में हेवी साउंड सिस्टम लगाने पर मनाही है। लेकिन प्रशासन के अफसर अपने लिए साइलेंस जोन की भी परवाह नहीं करते।
सिद्धू के प्रोग्राम पर भी रोक की मांग :तरुणी के वकील सुनील मलान ने कहा कि लेक क्लब में होने वाले ऐसे प्रोग्राम्स में ज्यादातर ब्यूरोक्रेट्स और क्लब के मेंबर्स आते हैं। ब्यूरोक्रेट्स अपने मतलब के लिए कानून की परवाह नहीं करते। उनका मकसद किसी कार्यक्रम पर रोक लगाना नहीं है।
वे चाहते हैं कि साइलेंस जोन में एन्वायर्नमेंट प्रोटेक्शन एक्ट और नॉयस पॉल्यूशंस रेगुलेशंस एंड रूल्स को फॉलो किया जाए। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रशासन से अब तक हुई वाॅयलेशन की लिस्ट भी देने को कहा है। एडवोकेट मलान ने बताया कि अगले महीने नवजोत सिंह सिद्धू भी लेक क्लब में एक आर्मी फेस्ट मना रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम पर भी रोक लगाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today