मुंबई। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज 7 दिनों में ही 500 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं यह अक्षय कुमार के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अक्षय कुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 ऐसे फिल्में दी हैं, जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी हैं। इतना ही नहीं अक्षय की वजह से अब सलमान खान की गद्दी भी खतरे में पड़ती नजर आ रही है। सलमान की अब तक 13 फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन अक्षय जिस तरह से एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि अब सलमान की गद्दी भी सुरक्षित नहीं है। अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'केसरी', हाउसफुल 4, मिशन मंगल, क्रैक और हेराफेरी-3 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सिर्फ 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में पहुंची '2.0'
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म '2.0' महज 5 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। यह अक्षय की सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म भी बन गई। इससे पहले अक्षय की 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के नाम सबसे कम दिनों में इस क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड था। 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' 8 दिन में 100 करोड़ क्लब तक पहुंची थी। हम बात रहे हैं अक्षय कुमार की उन टॉप-10 फिल्मों के बारे में जो सबसे कम दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today