Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सरकार का एलान- बरगाड़ी का नाम हाेगा ‘बरगाड़ी साहिब’, घायलों को मुआवजा भी

0
160

कोटकपूरा . श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी अौर बहबलकलां में संगत पर हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई की मांग काे लेकर बरगाड़ी में 192 दिन से चल रहा ‘बरगाड़ी इंसाफ मोर्चा’ रविवार को उठा लिया गया। मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से कार्रवाई के भरोसे के बाद ये फैसला लिया गया।

बाजवा ने सरकार की ओर से बरगाड़ी कांड के घायलों को मुआवजा और बरगाड़ी का नाम बदल कर बरगाड़ी साहिब करने का एलान किया। मोर्चा 1 जून से भाई ध्यान सिंह मंड की अगुवाई में चल रहा था। मंड ने इस मौके पर कहा कि मोर्चा खत्म नहीं हुआ, बल्कि अगले पड़ाव तक स्थगित किया गया है।

रंधावा ने कहा कि सरकार ने जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब की जेलों में लंबे समय से बंद सिखों को कानून के तहत बनता पैराेल दिलाया जा रहा है। बरगाड़ी समेत बेअदबी के विभिन्न मामलाें में 20 से ज्यादा को नामजद किया गया है। एक को छोड़ सभी पकड़े जा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The name of the bargadi is ‘bargadi sahib’,