चंडीगढ़ 10 सितम्बर, 2018: “ सामाजिक कार्यों में अग्रणी कम्पीटेंट फाउंडेशन का नाम अब श्री बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशनहोगा| संस्था का नाम उनके संस्थापक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एव पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व श्री बलराम जी दास टंडन के नाम पर रखा गया है | यहफाउंडेशनपंजाब और चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्व श्री टंडन जी की याद में हर माह रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी |” यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और कम्पीटेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय टंडन ने संस्थाऔरपंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़द्वारायूनिवर्सिटी के ला ऑडिटोरियम में आयजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान कही |
उन्होंने कहा कि संस्था के संस्थापक स्व श्री बलराम जी दास टंडन का इसके प्रति बहुत ही स्नेह था और आज संस्था 20वां रक्तदान शिविर का आयोजन उनकी स्मृति में किया गया है | उनका निधन इसी वर्ष 14 अगस्त को हुआ है |
संस्था के बारे में उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कम्पीटेंट फाउंडेशन गत 10 वर्षों से वर्ष में दो बाररक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है | एक बार अपने प्रबंध निदेशक संजय टंडन के जन्मदिवस और दूसरी बार श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर इन शिविरों का आयोजन किया जाता है| उन्होंने कहा कि इस सब के लिए संस्था के संस्थापक स्व श्री बलराम जी दास टंडन ने ही उनको प्रेरित किया था और वे अपने जन्म दिवस पर पहली बार अकेले ही रक्तदान करके घर आये थे | शुरू शुरू में तो संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही थी परन्तु गत तीन वर्षों से संस्था ने अब स्वयं इच्छा से अंगदान करवाने का बीड़ा भी उठाया | इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए आज के रक्तदान शिविर में 294 यूनिट रक्त और 73 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान किये जोकि काफी बड़ी सफलता है | धीरेधीरे ये संस्था और अधिक गति से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देती आएगी |
गौरतलब है कि कम्पीटेंट फाउंडेशन अब तक 5750यूनिट रक्तदान करवा चुकी है| आजआयोजित हुए रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ की कई सामाजिक, धार्मिक,शैक्षणिक,व्यापारिकसंस्थानोंसे जुड़े लोगों ने इसमें भाग लिया| कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो राज कुमार ने भी भाग लेना था किन्तु कुछ अति आवश्यक कार्य के चलते वे इसमें उपस्थित नही हो सके और उन्होंने अपने स्थान पर डीनइंस्टिट्यूटशन और रजिस्ट्रार को भेजा |
शिविर में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ के प्रशासक परिमल राय, पंजाबपंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डीन इंस्टिट्यूटशन प्रो शंकर झा और रजिस्ट्रार जी एस चड्ढा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा जसवाल,पूर्व कुलपति पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के ऍन पाठक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल वोहरा, कमलजीत पंछी, संजीव चड्ढा, चिरंजीव, पुरषोतम महाजन, चंडीगढ़ इम्प्लाई यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य, डी ऐ वी संस्था के रविन्द्र तलवार, इंडस्ट्री एसोसिएशन, लघु उद्योग, लघु भारती, विश्व हिन्दू परिषद् के उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव नारायण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नेता आशीष राणा और उनकी समूची टीम, भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के पदाधिकारी, पार्षद, मोर्चा, विभाग, प्रकल्पऔर प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान भी किया | इस दौरान संस्था द्वारा रक्तदान करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी जारी किया गया |