Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त अवैध हथियारों सहित गिरफतार

0
150

वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त अवैध हथियारों सहित गिरफतार
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।

गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश मुठभेड़ के उपरान्त अवैध हथियारों सहित हरियाणा पुलिस सोनीपत ने किया गिरफतार-गुरूग्राम पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेशानुसार समस्त हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ड़का अभियान चलाया हुआ है। इसी के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार जिले के मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ की पुलिस ने गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश को पुलिस मुठभेड़ड़के उपरान्त अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान जिला सोनीपत का रहने वाला है।सहायक पुलिस अधीक्षक सोनीपत निकिता खट््टर ने मीडिया कर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ प्राभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार अपनी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 नरेश कुमार, उ0नि0 योगेन्द्र, स0उ0नि0 यशवीर व विनोद के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0 रोडजाहरी बाईपास की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान अवैध हथियारों एवं प्लेटिना मोटरसाईकिल सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाश को धर दबोचने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। जो सरकारी गाड़ी में जा लगा। जवाबी कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा रूकने की चेतावनी दी लेकिन उसके उपरान्त भी ना रूकने पर फायर किया बदमाश के पैर में गोली लगने के उपरान्त धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस मिले। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया। इसके उपरान्त उक्त बदमाश को उपचार के लिये पी0जी0आई0एम0एस0 रोहतक में दाखिल करवाया गया है।अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान ने लगभग 2/3 महीने पहले गुरूग्राम स्थित पालम विहार के क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर निरीक्षक सोनू मलिक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया था। उसके उपरान्त उक्त बदमाश फरार चल रहा था। गिरफतार आरोपी वर्ष 2020 में थाना गन्नौर में दर्ज एक लड़ाई झगड़े एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना में भी संलिप्त रहा है। इसके अतिरिक्त लगभग आधा दर्जन हत्या प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराधिक घटनाओ मे संलिप्त रहा है। मामले की विवेचना जारी है।