Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे, 150 देशों के 5 हजार प्रवासियों को बताएंगे नए भारत में उनकी भूमिका

0
330

वाराणसी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां मॉरीशस के अपनेसमकक्ष प्रविंद जगन्नाथ के साथ 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। वह 150 से ज्यादादेशों के5 हजारप्रवासी भारतीयों कोनए भारत के निर्माण मेंउनका सहयोग औरभूमिका बताएंगे। मोदी, जगन्नाथ के साथद्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरानसांसद औरअभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्यनाटिका प्रस्तुत करेंगी। माॅरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की किताब ‘प्राचीन भारत की संस्कृति और नागरिकता’का विमोचनभी किया जाएगा।इस साल के प्रवासी सम्मेलन का विषय ‘नये भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’ है।

कार्यक्रम में प्रविंद जगन्नाथ मुख्य अतिथि, नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी विशिष्ट अतिथि और न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।

अटलजी ने शुरू किया था प्रवासी भारतीय दिवस

इससे पहलेसोमवार कोउत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन दिवसीय(21 से 23 जनवरी तक) प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस दौरान योगी ने कहा- ये आयोजन 2003 में अटलजी ने शुरू किया था। अब ये पूरे भारत को एक साथ जोड़ने का मौका देगा।

कुंभसे परिचय कराने के लिए इस बार तारीखों में बदलाव
प्रवासी भारतीय सम्मेलनहर दो साल में होता है। पहला कार्यक्रम 9 जनवरी को किया गया था। इसी दिन1915 को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। लिहाजा सरकार ने 9 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाने का फैसला लिया।

प्रवासी सम्मेलन भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने के लिए मंच प्रदान करता है। ऐसा पहली बार है कि सरकार ने इस सम्मेलन की तारीखों में बदलाव किया है। इसका मकसद यहां आने वाले प्रवासियों को कुंभ मेलाले जाकर भव्यता से उसकीपरिचय कराना है। सरकार ने इसके लिए इंतजाम भी किए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

pravasi bhartiya divas 2019 narendra modi in varanasi live update and news