मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइल दीवा सुष्मिता सेन 43 साल की हो चुकी हैं। 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता ने जनवरी, 1994 में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता था। वैसे, सुष्मिता के लिए ये खिताब इस वजह से भी काफी मायने रखता था कि उन्होंने इस कॉम्पिटीशन में खूबसूरती की मलिका ऐश्वर्या राय को हराया था। हालांकि पहले सुष्मिता को भी ऐश्वर्या की खूबसूरती से डर लगता था लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाई और महज 18 साल की उम्र में 'मिस इंडिया' का ताज अपने नाम कर लिया। ऐश्वर्या को दी कड़ी टक्कर…
1994 में हुई 'मिस इंडिया' प्रतियोगिता के लिए करीब 26 लड़कियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। क्योंकि माना जा रहा था कि ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत लड़की के सामने किसी का भी टिक पाना मुश्किल है। नाम वापस लेने वालों में सुष्मिता भी शामिल थीं, लेकिन फिर अपनी मां के कहने पर सुष ने ना सिर्फ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, बल्कि इसे जीतने के लिए कड़ी मेहनत भी की।
एक जवाब से सुष्मिता ने मार ली थी बाजी…
ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच 'मिस इंडिया' कॉम्पिटीशन में कड़ा मुकाबला था। हालांकि इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश्वर्या से बाजी मार ली थी। दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, ‘अपने जन्म का समय’, जबकि सुष्मिता का उत्तर था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’। माना जाता है कि इसी जवाब ने दोनों की किस्मत का फैसला कर दिया था।
'मिस इंडिया' के बाद सुष्मिता उसी साल बनीं 'मिस यूनिवर्स'…
1994 में ही सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। इसके पहले भारत की कई मॉडल्स मिस वर्ल्ड तो बन चुकी थीं, लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के नाम होने का यह पहला मौका था। 1994 में ही ऐश्वर्या राय 'मिस वर्ल्ड' बनी थीं।वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता पिछले 3 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'निर्बाक' (बांग्ला) 2015 में रिलीज हुई थी। इससे पहले उन्होंने 'नो प्रॉब्लम', दूल्हा मिल गया, 'रामगोपाल वर्मा' की आग जैसी फिल्मों में काम किया।
बेटियों को गोद लेकर बनीं मिसाल…
43 की उम्र में भी सुष्मिता सिंगल हैं, लेकिन दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं। 2000 में उन्होंने पहली लड़की को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने रिनी रखा। रिनी अब करीब 18 साल की हो चुकी हैं। वहीं, जनवरी 2010 में उन्होंने एक और लड़की को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने अलीशा रखा। गोद लेते वक्त अलीशा 3 महीने की थी और जो अब 8 साल की हो चुकी हैं। फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो सुष्मिता के पिता सुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स विंग में कमांडर थे, जबकि मां सुब्रा सेन ज्वैलरी डिजाइनर, जो दुबई में एक स्टोर चलाती थीं। सुष्मिता की एक बहन नीलम और भाई राजीव है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today