चंडीगढ़.सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की घुड़सवार सेना ‘फौज-ए-खास’ के प्रमुख फरैंकोइस अलार्ड की प्रतिमा अमृतसर में स्थापित करने के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग को रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सेंट-ट्रोपेज़ के डिप्टी मेयर हैनरी प्रोवोस्ट अलार्ड, जो जनरल फरैंकोइस अलार्ड के परिवार में से हैं, के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की उनसे मुलाकात के दौरान दिए।
सीएम ने कहा कि यह प्रतिमा महान फौजी रणनीतिकार को श्रद्धांजलि होगी और फ्रांस एवं भारत के साथ-साथ सेंट-ट्रोपेज़ और पंजाब के मध्य संबंधों को और मजबूत करेगी। प्रतिनिधिमंडल ने कैप्टन को अगले वर्ष जून में सेंट-ट्रोपेज़ में भारत-फ्रांस फौजी इतिहास की अमीर विरासत के प्रसार के लिए करवाए जा रहे वार्षिक समागम में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया। कैप्टन ने इसका धन्यवाद किया पर कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वे शामिल नहीं हो पाएंगे। 2016 में सेंट-ट्रोपेज़ में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today