
- मजदूर यूनियन ने मजदूरों की मांगों के संबंध में डिप्टी कमिश्नर को दिया ज्ञापन
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 07:23 AM IST
रोपड़. कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन ने मजदूरों की मांगों के संबंध में डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन दिया। इसमें मजदूरों के सरकारी लाभों से वंचित होने की समस्या बताई गई। प्रधान दिलीप सिंह घनौला ने बताया कि कुछ लोगों के जिला प्रशासन ने नीले कार्ड से नाम काट दिए हैं जबकि वह सभी शर्तें पूरी करते हैं।
उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह निवासी बड़ा गांव 2018 में मजदूरी करते समय घायल हो गया था। उसे अब तक इलाज के पैसे नहीं मिले। इसी तरह विधवा राधा रानी निवासी चककर्मा का घरेलू बिजली बिल माफ किया जाए तथा जरनैल सिंह निर्माण मजदूर गांव मनसाली ने बच्चों के शादी के लिए शगुन स्कीम के तहत 3 साल पहले अप्लाई कर सभी शर्तों को पूरा किया था लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। इसी तरह जमुना देवी पत्नी स्वर्गीय हुकुमचंद का किसान कर्ज राहत तहत कर्जा माफ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि गांव मनसाली के लोगों को मनरेगा स्कीम में काम दिया जाए ताकि इनका पालन पोषण हो सके। इस अवसर पर पवन कुमार, प्रताप सिंह, गुरप्रीत सिंह बड़ा पिंड, राधा रानी, सुच्चा सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, सर्वजीत कौर, प्यारी, रणजीत सिंह, जमुना देवी आदि उपस्थित थे।