सरमौर. हिमाचल प्रदेश के शिलाई में खाई में गिर जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रविवार देर रात और सोमवार सुबह के बीच हुआ। फिलहाल, घायलों को पांवटा साहिब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है किएक कार में सवार होकर पांच युवक दिल्ली जा रहे थे। शिलाई के गंगटोली के समीप रात 3 बजे के करीब इनकी स्विफ्ट कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। इन पांचों की उम्र 25-26 साल के लगभग बताई गई। घायलों को एंबुलेंस की डायल-108 सेवा की गाड़ी से पांवटा साहिब के अस्पताल में पहुंचाया गया।
वरिष्ठ डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि शिलाई कार दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। इनका नाम ज्ञानेंद्र और अली हुसैन है। दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today