मुंबई। अभी तक ऑडियंस 'बिग बॉस' के घर में कई शादियां देख चुके हैं। सारा खान- अली मर्चेंट, मोनालिसा और विक्रम सिंह राजपूत 'बिग बॉस' के घर में हाउसमेट, फैमिली मेंबर्स और दर्शकों के सामने शादी कर चुके हैं। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इस सीजन में भी एक सगाई करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, 'बिग बॉस' की गिरती TRP के बीच शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ये दांव लगाना चाहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहलेBARC(ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की ओर से जारी की गई 40वें हफ्ते कीटीआरपी लिस्ट (Urban) में 'बिग बॉस' टॉप-10 से भी बाहर था।
सिर्फ प्लान है, कन्फर्म नहीं…
सूत्रों के अनुसार मेकर्स दर्शकों का अटेंशन पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्हें इस सगाई के प्लान से काफी उम्मीदें हैं। अभी घर के अंदर हाउसमेट्स सृष्टि को ब्वॉयफ्रेंड मनीष का नाम लेकर परेशान कर रहे हैं। वे उन्हें जल्दी सगाई करने की सलाह भी दे रहे हैं। मेकर्स ने इस मोमेंट को भुनाने का प्लान बनाया है। वे चाहते हैं कि कपल इस घर के अंदर सगाई कर ले। हालांकि यह प्लान अभी प्राइमरी स्टेज पर ही है।
मनीष नहीं हैं इंटरेस्टेड…
dainikbhaskar.com ने जब इस बारे में मनीष नागदेव से बात की तो उन्होंने इस बात से इंकार करते हुए कहा- उन्हें प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई कॉल नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं इसमें भाग नहीं लूंगा। जब पर्सनल लाइफ की बात आती है तो मैं एक प्राइवेट इंसान हूं। चाहता हूं जब मैं और सृष्टि सगाई करें तो हमारे परिवार के लोग मौजूद रहें। हमारा रोका हो चुका है। मैं नेशनल टेलीविजन पर सगाई करने में इंटरेस्टेड नहीं हूं।
कई सीरियल्स में काम कर चुकीं सृष्टि…
बता दें कि सृष्टि ने अपना एक्टिंग डेब्यू स्टार वन के सीरियल 'ये इश्क हाय' से किया था। इसमें उन्होंने छोटे शहर की एक महत्वाकांक्षी लड़की बबली का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'शोभा सोमनाथ की', 'छोटी बहू (सीजन 2)', 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद', 'सरस्वतीचंद्र', 'हेलो प्रतिभा', 'मोही', 'चलती का नाम गाड़ी… लेट्स गो' और 'इश्कबाज' जैसे सीरियल्स में काम किया है। टीवी इंडस्ट्री में सृष्टि के अफेयर के भी काफी चर्चे रहे हैं। पिछले काफी समय से उनका अफेयर टीवी एक्टर मनीष नागदेव के साथ चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today