अबुजा. नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के एक बाजार में ईसाई और मुस्लिमों के गुट में भड़की हिंसा में 55 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इस बात की जानकारी दी। चश्मदीदों ने बताया कि हौसा मुस्लिमों और अदारा ईसाई युवाओं के बीच हाथ ठेला लगाने के मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। वहीं ताइवान के यिलान में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके चलते 17 लोगों की मौत हो गई और 132 लोग जख्मी हो गए।
तीन दिन पहले भी भड़की थी हिंसा
लोगों ने बताया कि गुरुवार को भी राजधानी अबुजा के बाजार में हिंसा के चलते दो लोगों की जान चली गई थी। लेकिन उस वक्त पुलिस ने मामले को काबू में कर लिया था। लेकिन बाद में अदारा ईसाइयों ने हौसा मुस्लिमों पर हमला कर दिया और उनके घर जला दिए।
राष्ट्रपति ने कहा- हिंसा से किसी का भला नहीं होता
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी हुए बयान में रविवार की घटना को गुरुवार का फॉलोअप बताया गया। राष्ट्रपति बुहारी ने कहा, “कोई भी धर्म और संस्कृति जीवन की पवित्रता के लिए उपेक्षा का समर्थन नहीं करता। कोई भी समाज तभी तरक्की करता है जब उसके लोग शांति से रहें। हिंसा, शांति का विकल्प नहीं हो सकता। हिंसा से हम खुद को खत्म करते हैं।” राष्ट्रपति ने दोनों समुदायों के नेताओं से अपील की कि वे आपस में चर्चा करें ताकि नासमझी न हो। इसी साल फरवरी में भी नाइजीरिया में हिंसा भड़की थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।
ट्रेन हादसा: ज्यादातर शव निकाले गए
यिलान के अफसरों ने बताया कि ट्रेन हादसे में मारे गए ज्यादातर लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। पुयुमा एक्सप्रेस ट्रेन के आठों डिब्बे पटरी से उतरकर शिनमा स्टेशन के पास बिखर गए। एक पैसेंजर ने एपल डेली को बताया कि चलते वक्त ट्रेन काफी हिल रही थी। ट्रेन हादसे की वजह के बारे में अफसरों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today