नई दिल्ली (अखिलेश कुमार). प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी को 4 साल में मिले 1900 तोहफों की ऑनलाइन नीलामी होगी। इसमें पगड़ियां, हाफ जैकेट और शॉल ही नहीं धनुष और हनुमान जी की गदा भी शामिल है। पगड़ी की नीलामी 800 रुपए से शुरू होगी तो शॉल की 500 रुपएऔर 3000 रुपए की पहली बोली लगेगी। सबसे महंगीसरदार बल्लभ भाई पटेल की मैटेलिक मूर्ति 10 हजार रुपए और एक धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग की नीलामी 5 हजार रुपए से शुरू होगी।
कल्याण के लिए इस्तेमाल होगा फंड :ये सामान आप भी openauction.gov.in पर बोली लगाकर खरीद सकते हैं। अभी नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट इंडिया गेट गोल चक्कर में प्रदर्शनी लगी है। नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट की निदेशक ऋतु शर्मा कहती हैं कि तोहफे पीएमओ से बेस प्राइज फिक्स करके आए हैं। पहला मौका है जब पीएम के तोहफों की नीलामी होगी और कल्याण के लिए ये फंड इस्तेमाल होगा।
सबसे ऊंचे सरदार :सरदार बल्लभ भाई पटेल की 46 गुणा 92 का फोटो फ्रेम है, जिसकी बोली 5000 रुपए से शुरू होगी। वहीं, आणंद जिला भाजपा की तरफ से दी गई पटेल की 42 सेंमी ऊंची मैटेलिक प्रतिमा की बोली 10 हजार रुपए से शुरू होगी।
7 घोड़ों वाला चांदी का रथ :7 घोड़े वाला चांदी का रथ मिला था। शीशे में बंद रथ की नीलामी 1000 रुपए से शुरू होगी। वहीं ग्राम उदय भारत उदय अभियान में 4 घोड़े वाले रथ की बोली 4000 रुपए से शुरू होगी। 74 सेंमी के ढोलक की नीलामी 1500 रुपए से शुरू होगी।
धनुष से महंगी गदा :पीएम को रामजी का धनुष और हनुमान जी की गदा तोहफे में मिली है। धनुष की लंबाई 152 सेंमी है, नीलामी 500 रुपए से शुरू होगी, 147 सेंमी लंबे मैटेलिक गदा की बोली 2500 रु से शुरू होगी। इकतारा की निलामी 2000 से शुरू होगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today