पूज्यनीय गौ मां के दोषियों को जल्दी किया जाये गिरफ्तार: परमजीत राजपूत

0
190

संवेदनशील कॉलोनियों में लगाएं जाए सीसीटीवी कैमरें
निर्मम हत्या पर शिव सेना ने जताया रोष, कहा आरोपियों की हो जल्द धड़-पकड़
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। मौली जागरां के ढोलक कॉलोनी में गाय के बछड़े की निर्मम हत्या पर शिव सेना, चंडीगढ़ ने घोर निंदा की है तथा चंडीगढ़ प्रशासन व चंडीगढ़ पुलिस से इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।मीडिया में जारी एक बयां में शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि गाय हिन्दूओं की पूजनीय है और उस मां की संज्ञा दी जाती है और असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की हरकत हिन्दूओं की भावना को आहत करती है। इस मामले में शामिल सभी दोषियों पर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी संवेदनशील कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरों को लगवाये जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना के दोषियों को पता लगाकर उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि वे दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे और सख्त सजा दे ताकि भविष्य में हिन्दुओं की भावनाओं से कोई खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सकें। उन्होंने चेताया कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो शिव सैनिक इस मामले में कड़ा रूख अपनायेंगे।