अजनाला/चंडीगढ़.अदलीवाल गांव के नजदीक 18 नवंबर को निरंकारी भवन में ग्रेनेड हमले के आरोपी बिक्रमजीत सिंह का जेएमआईसी राधिका पुरी ने वीरवार पांच दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। बिक्रमजीत सिंह को पुलिस वाले बुलेटप्रूफ गाड़ी में कोर्ट लेकर पहुंचे थे। हरपाल सिंह ने कहा कि आरोपी से उनके मंसूबों, साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। हथियार भी बरामद किए जाने हैं।
बिक्रमजीत सिंह के वकील रणजीत सिंह छीना ने कहा कि उन्होंने जज साहिबा को बताया था कि उन्हें अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है और न ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसके बाद जज साहिबा ने कहा कि गो-थ्रू कर लो। छीना ने कहा कि एक पंजाबी अखबार ने बिक्रमजीत की गिरफ्तारी बुधवार तड़के की दिखाई है। कानून के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे में पेश करना होता है, जबकि बिक्रमजीत को लेट पेश किया गया है।
दूसरे आरोपी अवतार को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, यूपी और दिल्ली पुलिस को अवतार की पूरी जानकारी सहित तालमेल करने को कहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today