मॉस्को. रूस में द्वितीय विश्व युद्ध पर फिल्म इलिनस्काई फ्रंटियर बनाई जा रही है, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान मशहूर स्टंटमैन ओलेग शिल्किन (31) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिल्किन टैंक की चपेट में आ गए थे। जिस टैंक ने ओलेग को कुचला, वह फिल्म में नाजियों (जर्मन) के अधिकार वाला दिखाया गया है।
-
यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध में 1941 की एक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें हिटलर की फौजों ने रूस की रेड आर्मी पर हमला किया था। 3 सितंबर 1939 को जर्मनी ने पोलैंड पर हमला किया था। इसके साथ ही सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हुई थी।
-
इलिनस्काई फ्रंटियर फिल्म की शूटिंग मॉस्को से 240 किमी दूर हो रही है। ऐसे में हादसे के बाद एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही शिल्किन की मौत हो गई। सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिल्किन की मौत के बाद रशियन इन्वेस्टिगेटिव कमेटी घटनास्थल पहुंची और फुटेज जारी किए।
-
रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़ाई के सीन की शूटिंग के दौरान एक टैंक को शिल्किन से 10 फीट दूर तक आना था, लेकिन वह एक्टर पर चढ़ गया। रशियन स्टंट गिल्ड की प्रेसिडेंट वारवरा निकितियाना ने घटना पर दुख जताया।
-
निकितियाना ने कहा कि फिल्म के सेट पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को काफी देर तक यकीन नहीं हुआ कि शिल्किन की मौत हो गई। विनफिन स्टूडियो ने भी शिल्किन की मौत को दुखद बताया। वहीं, शिल्किन की बहन इलीना ने कहा कि भाई की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।