मुंबई। आमिर की मेगाबजट मूवी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' दर्शकों को पसंद नहीं आई। इस फिल्म के साथ ही आमिर ने पहली बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर काम किया लेकिन कहानी में नयापन न होने की वजह से दर्शकों ने इसे पूरी तरह नकार दिया। फिल्म के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए आमिर खान ने दर्शकों से माफी भी मांगी है। आमिर बोले- हमसे कहीं तो चूक हुई है…
मुंबई में सिनेस्तान इंडियाज स्टोरी टेलर्स कॉन्टेस्ट इवेंट में आमिर ने कहा- ''फिल्म के असफल होने की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हमने पूरी कोशिश की लेकिन हमसे कहीं पर तो गलती हुई है। हालांकि कुछ लोग हैं, जिन्होंने फिल्म को पसंद किया है और इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन ऐसे लोगों का परसेंटेज बहुत कम है। ज्यादातर लोगों को हमारी फिल्म पसंद नहीं आई है और इस बात का हमें अहसास है। मैं उन सभी दर्शकों से भी माफी मांगता हूं, जो बहुत उम्मीदों के साथ मेरी फिल्म देखने आए लेकिन इस बार मैं उनका मनोरंजन नहीं कर सका। हालांकि मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं।"
इंडिया नहीं, अब चाइनीज मार्केट से है आमिर को उम्मीद…
फिल्म इंडियन मार्केट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी। ऐसे में अब आमिर को चाइनीज मार्केट से उम्मीद है। आमिर ने कहा- 'फिल्म अगले महीने चीन में रिलीज होगी तो देखते हैं क्या होता है।' बता दें कि फिल्म अगले महीने दिसंबर में चीन में रिलीज होगी। वैसे, आमिर खान की चीन में अच्छी फैन फॉलोइंग है और वहां पर उनकी दूसरी फिल्में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। बता दें कि आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' (करीब 750 करोड़) और 'दंगल' (1200 करोड़) जैसी फिल्मों ने चीन में तगड़ी कमाई की। हालांकि इंडिया में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के फ्लॉप होने के बाद ये बड़ा सवाल है कि क्या इस फिल्म को चीन में कामयाबी मिलेगी?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today