Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

तितली : तूफान से हो चुकी है 8 लोगों की मौत, 3 लाख लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया, यहां का रेलवे स्टेशन हुआ तबाह

0
302

नेशनल डेस्क, विशाखापट्टनम. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान आज सुबह करीब पांच बजे ओडिशा में गंजाम जिले के गोपालपुर के तट से टकराकर आगे बढ़ गया। पूर्वी तटों के करीब रहने वाले 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। आंध्र के श्रीकाकुलम और विजयनगरम में तूफान के चलते 8 लोगों की मौत हो गई।

-ओडिशा और आंध्र तट पर रेड अलर्ट है। वहींतितली का असर अब उड़ीसा के बाद पूर्वी उत्‍तर प्रदेश तक पहुंच चुका है, यहां दोपहर बाद बादलों के बाद बूंदाबांदी हुई और तापमान भी गिरा।

रेलवे स्टेशन हुआ तबाह : तितली ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पलासा रेलवे स्टेशन में भी तबाही मचाई। इसके अलावा श्रीकाकुलम और विजयनगर में तूफान का ज्यादा असर देखा गया। यहां पेड़ उखड़ गए और कई जगहों पर सड़कें बाधित हो गईं। जानमाल का नुकसान हुआ। प्रभावित इलाकों में तुरंत मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात है।

– ओडिशा के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई। संचार व्यवस्था, सड़कों और घरों को नुकसान पहुंचा है। गंगाम, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, गजपति केंद्रापाड़ा, भद्रक और बालासोर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखा गया। यहां मूसलाधार बारिश हुई। यहां अगले कुछ घंटों में 165 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। तितली को अति गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखा गया। भारी बारिश के चेतावनी के बाद ओडिशा सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले इलाके पहले ही खाली करा लिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Cyclone Storm ‘Titli’ to hit NC AP on Oct 11, alert in odhisha