जालंधर.तेज रफ्तार टैंपो की टक्कर से कैंट के गांव बड़िंग के रहने वाले स्टेट लेवल हॉकी प्लेयर 17 वर्षीय अंकित पाल पुत्र जगराम के सिर और लीवर में गहरी चोट आई हैं। कैंट के दशहरा ग्राउंड के पास सोमवार दोपहर को हुए सड़क हादसे के बाद अंकित को तुरंत पास के निजी अस्पताल में लेजाया गया।
सोमवार शाम को उसके लीवर का ऑपरेशन किया गया। जबकि 48 घंटे बाद उसकी दूसरा ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। कैंट बोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सेखड़ी ने बताया कि अंकित एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today