Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

टूटने की कगार पर पहुंची ‘भाबीजी घर पर हैं’ के एक और एक्टर की शादी, बोला- घरवालों के दबाव में करनी पड़ी शादी पर नहीं सुधर रहे हालात

0
337

मुंबई 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का रोल कर रही शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की शादीशुदा जिंदगी में टकराव की खबर के बाद अब एक और एक्टर की शादी टूटने की कगार पर है। शो में अंगूरी के भाई पुत्तन का रोल करने वाले एक्टर संदीप आनंद और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप ने पत्नी के साथ चल रहे मनमुटाव के बाद तलाक की अर्जी भी दे दी है। शादी के 7 साल बाद भी पत्नी से नहीं बैठ रहा तालमेल…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप की पत्नी मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली है। दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब संदीप किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। एक पोर्टल से बातचीत में संदीप ने बताया कि अलग होने का फैसला उनका अपना है, जबकि पत्नी अब भी उनके साथ ही रहना चाहती है।

मां-बाप के दबाव में करनी पड़ी थी शादी…
संदीप के मुताबिक, बड़े शहरों में रिलेशनशिप लंबे वक्त तक नहीं चल पा रही हैं। मैं 13 साल पहले 2006 में मुंबई आया था। थियेटर का अनुभव होने की वजह से मुझे कुछ शोज में काम करने का मौका मिला। कुछ दिनों बाद मेरे मां-बाप के प्रेशर की वजह से मुझे शादी करनी पड़ी। मेरी पत्नी छोटे शहर से है। हम दोनों की सोसाइटी और कल्चर बिल्कुल अलग हैं। मैंने अपनी तरफ से हालात सुधारने की काफी कोशिश की लेकिन जब चीजें सुधरना मुश्किल हो गईं तो मुझे फाइनली ये फैसला करना पड़ा। मैं तलाक की अर्जी दे चुका हूं और बीते 1 साल से हम दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मेरा एक बच्चा भी है और फिलहाल वो पत्नी के पास ही रहता है।

कॉमेडियन की इमेज बदलने के लिए छोड़े कई शो…
कुछ महीनों पहले संदीप ने dainikbhaskar.com को दिए इंटरव्यू में कहा था- ''मैं कॉमेडियन की इमेज से निकलना चाहता हूं। अभी ‘कटिंग प्यार’ शो के लिए लव स्टोरी की है। इसके अलावा कुछ वेब सीरीज और दूसरे प्रोजेक्ट कर रहा हूं। साल भर से टीवी से दूर हूं, अब ऐसे किरदार में दिखूंगा, जिसमें अब तक दर्शकों ने मुझे नहीं देखा है। मैं दर्शकों को सरप्राइज देना चाहता हूं।’ बता दें कि कॉमेडियन की इमेज बदलने के लिए संदीप अब तक ‘कॉमेडी दंगल’, ‘जबान संभाल के’, ‘पार्टनर’, ‘बेलन वाली बहू’, ‘विक्रम बेताल’ जैसे कई शो छोड़ चुके हैं। इस बारे में संदीप कहते हैं- ‘मैं 10-12 साल से काम कर रहा हूं। लेकिन टीवी पर काम करने का दुर्भाग्य है कि जिस चीज में हिट हो जाते हैं, उसी तरह के रोल मिलने लगते हैं। पहले मैं फाइनेंशियल स्ट्रांग नहीं था, इसलिए एक ही तरह के रोल करता रहा। लेकिन अब अपनी इमेज चेंज करना चाहता हूं। मुझे टीवी पर ऑलमोस्ट सभी कॉमेडी शोज के ऑफर मिले, पर नहीं किए।

संदीप ने 'जस्ट यार चिल मार' से किया टीवी डेब्यू…
बता दें कि 30 मई, 1987 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मे संदीप आनंद ने 2007 में यूटीवी बिंदास पर शुरू हुए शो 'जस्ट यार चिल मार' से डेब्यू किया था। संदीप ने कॉर्मस में ग्रैजुएशन किया है। संदीप अब तक कई शोज कर चुके हैं, जिनमें 'एफआईआर', 'बेताल और सिंहासन बत्तीसी', 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे सीरियल्स हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhabiji Ghar Par Hain Actor Sandeep Anand Filed Divorce After 7 years Marriage