- डीन एल्गर ने 160 और क्विंटन डीकॉक ने 111 रन की पारी खेली; दोनों का भारत में पहला शतक
- अश्विन ने 27वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5+ विकेट लिए
- भारत ने 502/7 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी
Dainik Bhaskar
Oct 05, 2019, 09:31 AM IST
खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के सेनुरान मुथुसामी और केशव महाराज क्रीज पर हैं। अफ्रीका टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 385 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित की थी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए दो बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक लगाया। ओपनर डीन एल्गर ने 160 और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने 111 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में अब तक 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 27वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5+ विकेट लिए।
डीकॉक-एल्गर का भारत में पहला शतक
डीकॉक ने करियर का 5वां शतक लगाया। उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया। एल्गर ने 12वां शतक लगाया। वे 160 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय मैदान पर पहली बार टेस्ट में शतक लगाया।वर्नोन फिलैंडर (0) को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
जडेजा ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे
जडेजा ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वे सबसे कम टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। उन्होंने 44 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए। श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।
एल्गर-डीकॉक ने 164 रन की साझेदारी की
एल्गर ने भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया। उन्होंने डीकॉक के साथ छठे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। एल्गर ने 287 गेंद की पारी में 18 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। डुप्लेसिस- एल्गर ने पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। डुप्लेसिस ने 20वां अर्धशतक लगाया। टेम्बा बवुमा को इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बवुमा 18 रन ही बना सके।