नई दिल्ली. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिताली राज को आखिरी एकादश से बाहर रखने का विवाद थम नहीं रहा है। इस मामले में टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और वनडे टीम की कप्तान मिताली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष पदाधिकारियों से मुलाकात की। दोनों ने टीम मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य के साथ बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद जौहरी ने कहा, “हमने मिताली, हरमन और टीम मैनेजर से मुलाकात की है। सभी हमसे अलग-अलग मिलीं और अपनी राय रखी। हमने सबकुछ नोट कर लिया है।” टूर्नामेंट के लगातार दो मैच में दो अर्धशतक लगाने के बावजूद मिताली को सेमीफाइनल में खिलाया गया। हमरनप्रीत ने मैच में हार के बावजूद फैसले को जायज बताया था।
पोवार का अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है
जौहरी ने बैठक के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “कृपया मुझसे यह नहीं पूछें कि बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई थी। ऐसा माना जा रहा है बोर्ड के दोनों पदाधिकारी बैठक की रिपोर्ट प्रशासकों की समिति (सीएओ) को देंगे। वहीं, टीम के कोच रमेश पोवार बुधवार को जौहरी और करीम से मुलाकात कर सकते हैं। पोवार का अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today