नई दिल्ली. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ चयन समिति जब 10 अक्टूबर को प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ बैठक करेगी तो उसमें खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवादहीनता के मुद्दे के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा होगी। बैठक हैदराबाद में होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट भी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 अक्टूबर से खेला जाना है। बैठक में टीम इंडिया के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे भी मौजूद रहेंगे।
-
बैठक में केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता और अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ की जरूरत जैसे कुछ मूल मुद्दों पर भी चर्चा होगी। हालांकि बड़ा मामला टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और बाहर किए गए खिलाड़ियों के बीच संवादहीनता का है।
-
हाल ही में, करुण नायर और मुरली विजय ने दावा किया था कि टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं में से किसी ने भी उनसे टीम से बाहर किए जाने को लेकर कोई संवाद नहीं किया। हालांकि, उनके इस आरोप को सीओए प्रमुख विनोद राय और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने सिरे से खारिज कर दिया था।
-
प्रसाद ने तो यह भी कहा था कि उनके सहयोगी देवांग गांधी ने संबंधित खिलाड़ियों से इस मुद्दे पर चर्चा भी की थी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया था।
-
हालांकि, विजय और नायर की चयन समिति के खिलाफ इस तरह की सार्वजनिक बयानबाजी केंद्रीय-अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बनी ‘आचार संहिता’का उल्लंघन है।
-
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘निश्चित ही, बैठक में यह मामला उठाया जाएगा। बीसीसीआई इस पर कायम है कि विजय ने सही तस्वीर पेश नहीं की। गांधी ने टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम की मौजूदगी में विजय को लेकर चयनकर्ताओं ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी।’
-
बैठक में क्या कोहली की उस मांग पर फैसला लिया जाएगा, जिसमें भारतीय कप्तान ने पूरे विदेशी दौरे के दौरान अपनी पत्नियों को साथ ले जाने की मंजूरी की बात कही थी, के सवाल पर पदाधिकारी ने कहा, ‘यह असंभव है। पूरे दौरे के दौरान पत्नियों को मंजूरी देने की अभी नहीं मंजूर की जा रही है।’
-
पदाधिकारी ने बताया कि हैदराबाद में होने वाली बैठक का मुख्य मुद्दा ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। इस दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी। हालांकि, विशेष चर्चा छह दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर होगी।