Dainik Bhaskar
Jun 02, 2019, 09:40 AM IST
- गूगल मैप्स का यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर काम करता है
- अभी यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है
कैलिफोर्निया. गूगल मैप्स के नए फीचर से अब रेस्त्रां के लोकप्रिय व्यंजनों के बारे में जान सकेंगे। इस नए फीचर का नाम ‘पॉपुलर डिशेज’ है। इस फीचर के द्वारा मेनू में किसी भी रेस्त्रां के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों को आप देख सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए अपने खाने के अनुसार रेस्त्रां चुनना आसान होगा।
यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर काम करता है। इस पर व्यंजनों के नाम और उनका रिव्यू फोटो के साथ दिखाई देता है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स ऐप पर उपलब्ध है। आने वाले महीनों में यह आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
येल्प से हो सकती है प्रतिस्पर्धा
यदि आप किसी दूसरे देश में हैं और वहां की भाषा नहीं जानते हैं, तो यह आपकी भाषा में व्यंजनों की सूची उपलब्ध कराएगा। ‘येल्प’ ऐप पर भी ऐसी ही सुविधा पहले से दी जाती रही है। अब इसके साथ गूगल मैप्स की प्रतिस्पर्धा हो सकती है। पिछले साल गूगल ने ऐप को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए ही ऐप पर इस नए फीचर को लाया गया है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}