गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी दिए टिप्स
गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन व कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला युवा रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गतिविधियां की गई। शिविर में जिले के 20 कॉलेज से लगभग 150 विद्यार्थी व यूथ रेड क्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं।
कैम्प के समन्वयक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक व नीलम वशिष्ठ ने संचालन कार्य सम्भाला।
शिविर के दूसरे दिन आरके अग्रवाल ने स्वास्थ्य जागरुकता एवं योग करवाया। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहना चाहिए। हमें योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। यही कारण है कि लोग कई तरह की बीमारियाें से घिरे रहते हैं। मोटापे के अलावा ह्दय समेत कई रोगों से हमारा जीवन प्रभावित हो रहा है।
कर्नल पीके भल्ला ने कहा कि नशीली दवाओं को ना लेने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसी गलत आदताें से बचना चाहिए। युवाओं को इससे जागरुक रहना चाहिए। समाज को भी इस दिशा मेें जागरुक रहना चाहिए। एके पांडेय ने सामाजिक कार्यों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं।
रेडक्रास सोसायटी टीम व गुरुग्राम युनिवर्सिटी की टीम व युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।