FULL SCORECARD पर क्लिक करें।
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 146 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। टेस्ट जीतने के लिए भारत को चौथी पारी में 287 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया 140 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे। उनका ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक था और इनमें आज तक भारत नहीं जीता। चार में उसे हार मिली और दो टेस्ट ड्रॉ रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस के 70 रनों की मदद से पहली पारी में 326 रन बनाए थे। उसके जबाव में भारत ने पहली पारी में 283 रन बनाए । कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली थी। उसने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने छह विकेट लिए।
आखिरी दिन हनुमा सबसे पहले आउट हुए
भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 175 रन बनाने थे और उसके पास केवल पांच विकेट शेष थे। हनुमा विहारी और ऋषभ पंत क्रीज पर थे। हालांकि, पांचवें दिन भारत की शुरुआत खराब रही। कल के 112/5 स्कोर में सात रन ही और जुड़े थे कि हनुमा 28 रन बनाककर पवेलियन लौट गए।
- छठा विकेट : मिशेल स्टार्क की एक अंदर आती हुई गेंद को हनुमा ने खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बीट हो गए और मिडविकेट उखड़ गया। यह गेंद शॉर्ट थी और लेग स्टम्प की ओर जा रही थी। शायद इसी वजह से हनुमा इसे खेल नहीं पाए।
- सातवां विकेट: मैच बचाने के लिए भारत की आखिर उम्मीद बचे ऋषभ पंत भी 54वें ओवर में आउट हो गए। उन्हें नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को कैच थमा बैठे। पंत ने 61 गेंद में 30 रन बनाए।
- आठवां विकेट: मिशेल स्टार्क ने 55वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव को आउट कर दिया। यादव 23 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today