भुवनेश्वर (ओडिशा). न्यूजीलैंड ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद स्पेन को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। मैच ड्रॉ कराकर न्यूजीलैंड ने पूल ए से अगले राउंड में जगह बना ली। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 5-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। टीम 28 साल बाद दूसरे राउंड में पहुंची है। फ्रांस की जीत से स्पेन की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड और फ्रांस अब क्रॉसओवर के मुकाबले खेलेंगे।
-
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नौवें मिनट में अल्बर्ट बेलट्रन ने गोल कर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई। 27वें मिनट में इग्नेशिया ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने के बाद स्पेन की टीम 2-0 से आगे थी।
-
हालांकि, 50वें मिनट में न्यूजीलैंड के गेराल्ड ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। फिर 56वें मिनट में रसेल ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर पर ला दिया। इसका बाद मैच खत्म होने तक दोनों टीमें एकदूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर पाईं।
-
इंग्लैंड की टीम पूल बी के तीसरे और आखिरी लीग मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड से भिड़ेगी। अगले राउंड में जगह बनाने के लिए टीम को हर हाल में जीत चाहिए। अब तक इंग्लैंड को दो मैच में एक भी जीत नहीं मिल सकी है।
-
आयरलैंड के भी अभी एक पॉइंट हैं और उसे भी जीत नहीं मिली है। इंग्लैंड और आयरलैंड वर्ल्ड कप में केवल एक बार भिड़े हैं। यह मुकाबला इंग्लैंड ने 2-0 से जीता था। एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत चीन से होगी।