चंडीगढ़, 30 अगस्त: अमेरिका में हरियाणा स्पोट्र्स एंड कल्चर क्लब ने नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी शहर सीटल में किया गया। इस कार्यक्रम में शहरी मेयर, काउंसिल के सभी सदस्यों सहित वाशिंगटन स्टेट के सेनेटरों ने भी भाग लिया। एसवाईएल निर्माण को लेकर नेता विपक्ष के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए हरियाणा स्पोट्र्स एंड कल्चर क्लब ने उन्हें एक शील्ड भी प्रदान की।
इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला ने प्रवासी हरियाणवियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें विश्वास दिलाया कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। नेता विपक्ष ने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो की सरकार बनने पर प्रवासियों के लिए व्यापार और निवेश के नियमों में पारदर्शिता और सरलता लाने उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासियों की हरियाणा में जमीन-जायदाद के विवादों को सुलझाने के लिए विशेष कमेटी का गठन करेंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि जब हरियाणा प्रदेश में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सरकार थी तब उन्होंने विदेशों में बसे हरियाणा के लोगों के लिए व्यापार के नए अवसर पैदा किए थे।