अबकी बार औद्योगिक नगरी में करोड़ी की नहीं ,रोड़ी की बनेगी सरकार।कुलदीप वर्मा :पानीपत शहर की जनता के साथ की शहरी विधायिका ने की अनदेखी। पूर्व मेयर के बगावती सुर।
पानीपत की जनता ने जिसे अपना प्रतिनिधि परतिनिधि चुनकर हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा उनपर पानीपत के पूर्व मेयर व् बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा की विधानसभा सत्र में भी उन्होंने पानीपत की जनता के लिए आवाज नहीं उठायी,उनका कहना है की विधायिका रोहिता रेवड़ी आधे से ज्यादा समय तो विधानसभा सत्र से ही गायब थी तीन साल की अवधि में विधानसभा सत्र में 47 बैठके हुई केवल 6 बैठकों में पानीपत की शहरी विधायिका ने हिस्सा लिया और जो मुद्दे लगभग 10 मुद्दे जिसमे दो स्टेटलेवल के थे 8 संबंधित थे विधानसभा में उठाये उनमे से एक भी पूरा नहीं हुआ ,पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह के बगावती सुर रुके उन्होंने कहा की शहर में विज्ञापन होर्डिंग,अवैध कालोनी कारोबार , व् जिले के एक मिट (मास ) कारोबार को लेकर भ्र्ष्टाचार की राजनीति की जा रही है। पूर्व मेयर ने कहा की आगामी चुनाव की नजदीकियों के चलते जनता के बीच जाने के लिए विधायिका शहर के निगम पार्षदो का हक मारते हुए क्षेत्र में गलियों के निर्माण कार्य के पत्थर लगती घूम रही है। उन्होंने कहा की अबकी बार जनता के साथ धोखा नहीं होने दिया जायेगा शहर में पैसे वालो की नहीं बल्कि रोड पर घूमकर जनता की चिंता और काम करने वाले को नेता बनाया जायेगा।
प्रदेश में बीजेपी सरकार के तीन साल पुरे होने पर माहौल में गर्मी बनने लगी है , आज के हालात देखकर लगता है की प्रदेश में चुनावो की नजदीकियों का असर होने लगा है ,बीजेपी के नेता अपने विधायक से कार्यकाल में काम का हिसाब मांगने लगे है ,शहर के पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह ने शहरी विधायिका पर आरोप लगाए की उन्होंने शहर की जनता के साथ धोखा किया है ,उन्होंने कहा की आज काम के लये उन्हें निगम में कभी अधिकारियो की आँखे खोलने के लिए ढोल बजवाने पड़ते है ,तो कभी मुख्यमंत्री का फोटो लेकर धरना करना पड़ता है ,तो कभी सरकारी सांड को निगम कार्यालय लेजाकर उन्हें आईना दिखाना पड़ता है लेकिन शहरी विधायिका के कान पर जो तक नहीं रेंगती और वह जनता की आवाज बनने से कतराती है ,उन्होंने कहा की आजतक शहर की जनता को नया बनस्टेंड ,सरकारी गर्ल कॉलेज ,स्टेडियम नहीं मिला ,और विधायिका निगम पार्षदों द्वारा मेहनत कर पास करवाई जाने वाली गलियों व् सड़को पर अपने नाम का पत्थर लगाती घूमती है जबकि इनके पास करवाने में उनका कोई योगदान नहीं होता गलियों के नीव पत्थर का नारियल फोड़ उन्हें निचा दिखाया जाता हे ,उन्होंने कहा की अबकी बार शहर की जनता के साथ कोई धोखा नहीं होगा शहर में करोड़ी नहीं रोड़ी नेता बनेगा, यानी सीधे विधयिका के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया।कभी इनेलो सरकार का सिपाही रहे पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह को इनेलो से सन्यास के बाद बीजेपी का सहारा दिलवाने वाली शहरी विधायिका रोहिता रेवड़ी आज खुद पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह के निशाने पर है ,उन्होंने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की कभी उनकी निगम में पार्षद विधार्थी रही रोहिता रेवड़ी हमपर आरोप लगा रही है की उन्हें कोई जानकारी नहीं ,भूपेंदर सिंह ने कहा की विधायिका ने पैसे के दमपर टिकट हांसिल किया और जनता के विश्वास को धोखा दिया ,भूपेंदर सिंह ने रोहिता रेवड़ी पर आरोप लगाए की तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने पानीपत की जनता के लिए एक भी काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाए की विधायिका ने शहर की जनता की आवाज विधानसभा स्तर में उठाने की वजाय वंहा जाना ही मुनासिब नहीं समझा ,मेयर ने कहा की आज प्रदेश की जनता की बागडोर बेशक अच्छे मुख्यमंत्री के हाथ हो ऐसे नेता रहेंगे तो सरकार बदनाम होगी। उन्होंने आरोप लगाए की शहर जनता सरकार को सलाना 4400 करोड़ रूपए टेक्स के रूप में देती है ,अगर विधायिका उसका दस प्रतिशत भी शहर की जनता के लिए लगवाती तो शहर का विकास ही नहीं कायाकल्प हो जाता।