श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिलेमें सुरक्षाबलों ने शुक्रवार कोआतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसमेंछह आतंकी मारे गए। मुठभेड़ बिजबेहरा के सेकिपोरा गांव में हुई। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने सुबह तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान घर में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलाबारी शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। फिलहाल इलाके में कुछ और आतंकी घिरे हुए हैं। प्रदर्शनों से निपटने के लिएअनंतनाग में ऐहतियातन मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है।
शोपियां में मारे गए थे हिजबुल के 4 आतंकी
20 नवंबर को शोपियां के नदीगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान एलिट पैरा यूनिट का जवान एचसी विजय शहीद हो गया। दो अन्य सिपाही घायल हुए थे। दक्षिण कश्मीर के अचबल में आतंकियों ने इसी दिन हुर्रियत नेता हफीजुल्लामीर कोगोली मारकर हत्या कर दी थी।इससे पहले 14 नवंबर को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today