हॉन्गकॉन्ग. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत 2014 में मैच फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल होने के लिए हॉन्गकॉन्ग के तीन खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं। ये तीन खिलाड़ी हसीब अमजद, नदीम अहमद और इरफान अहमद हैं। नदीम और इरफान भाई हैं। नदीम ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में हुए एशिया कप में भारत के खिलाफ खेला भी था। आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
इरफान 30 महीने पहले भी निलंबित हो चुके हैं
इरफान अहमद अप्रैल 2016 में पहले ही ढाई वर्ष के लिए निलंबित हो चुके हैं। उन्हें अब नौ अन्य मामलों में दोषी पाया गया है। उनके बड़े भाई नदीम अहमद तथा हसीब अमजद को पांच पांच अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है। इरफान का इसी साल मई में पिछला प्रतिबंध खत्म हुआ था, उन्हें इस बार जनवरी 2012 से 2014 के बीच छह मैचों में फिक्सिंग के लिए संपर्क करने की खबर की जानकारी वैश्विक संस्था को नहीं देने का दोषी माना गया है। हॉन्गकॉन्ग एक एसोसिएट टीम है। उसे फिलहाल टेस्ट दर्जा प्राप्त नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today