- बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने भी जताया विरोध, कर्मचारी बोले- ऐसे आतंक के साये में काम नहीं कर सकते
दैनिक भास्कर
Jun 09, 2020, 08:22 AM IST
हांसी. मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के साथ मारपीट मामले के दोषियों के खिलाफ एमपीएचई एसोसिएशन ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन ने कहा घटना से कर्मचारियों में रोष है। कोविड-19 महामारी के संकटकाल में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं कोरोना योद्धाओं के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही हैं।
कर्मचारी ऐसे नेताओं के आतंक में काम नहीं कर सकते। बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल गोयत, सचिव बजरंग सोनी, मुख्य सलाहकार जितेंद्र मलिक और प्रवक्ता नूर मोहमद ने बताया कोरोना संकटकाल में ऐसी घटनाओं को सहन नही करेंगे। एसोसिएशन ने चेताया कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग के तमाम एमपीएचई एसोसिएशन और अन्य कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रोकने पर बाध्य होंगे। जिसके लिये सरकार और प्रशासन पूर्णतः जिम्मेदार होगी। इस विषय पर एमपीएचई एसोसिएशन जल्द ही मीटिंग आयोजित कर आगामी आंदोलन की रणनीति तय करेगी।