चंडीगढ़.बड़े-बड़े केसों में अपराधियों के सामने लाचार हुई यूटी पुलिस अब खुद की नाकामी छिपाने के लिए झूठ भी बोल रही है। शहर में एक ही रात में दो जगहों पर 10 चोरियां हुईं। 5 रामदरबार में तो 5 सेक्टर-46 की मार्केट में। सेक्टर-46 की मार्केट में साेमवार रात 5 शोरूम्स के शटर तोड़कर चोरी की गई। चोर करीब 25 मिनट तक चोरी करते रहे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
वारदात के बाद जब शोरूम मालिक पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें बताया कि वह तो हर घंटे में मार्केट में आकर गश्त करते हैं। जब मार्केट के लोगों ने कैमरों की करीब डेढ़ घंटे की फुटेज चेक की तो इसमें कोई भी कर्मी पेट्रोलिंग करता नजर नहीं आया। इससे पुलिस की लोगों के सामने खूब किरकिरी हुई। लोगों ने कहा कि अपराधी पुलिस से डरते ही नहीं हैं।
हर मामले की तरह इस केस में भी सेक्टर-34 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से फुटेज हासिल कर ली है, लेकिन चोरों का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। पांच शोरूम्स से करीब एक लाख रुपए नकदी चोरी हुई है।
वारदात सोमवार देर रात करीब ढाई बजे की है। सेक्टर-46 मार्केट के सामने वाली मार्केट के चौकीदार ने शोरूम की लाइट्स जली हुई देखी। उसने दुकान के मालिक को फोन किया। दुकान का मालिक ने पहले कंट्रोल रूम पर कॉल की और फिर खुद मौके पर आ गया। देखा तो पाया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर से कैश बॉक्स गायब है।
दुकान से कैश बॉक्स ही उठाकर ले गए :कैमरों के मुताबिक एक कार में तीन लोग आते हैं। तीनों रात 2 बजकर 15 मिनट पर मार्केट में पहुंचते हैं। ड्राइवर कार में ही बैठा रहता है, जबकि दो बाहर आते हैं। इनमें से एक ने मुंह ढका हुआ है, जबकि दूसरे का मुंह खुला हुआ है। एक आरोपी के पास लोहे का सम्बल है, जिसे वह दुकान के शटर में ताले की तरफ फंसाता है और ताले की हुक बाहर निकल आती है। इसके बाद वह दुकान में अंदर घुसे और कैश बॉक्स उठाकर कार में रख दिया।
पहले भी हुई है चोरी :सेक्टर-46 के रमेश डिपार्टमेंट स्टोर में भी चोरी हुई है, जहां से कैश बॉक्स चोरी हुआ है। इसमें 15 हजार रुपए नकदी थी। स्टोर मालिक रोहित ने कहा उनके शोरूम से पहले भी चोरी हो चुकी है। 6 महीने पहले ज्वेलरी शॉप से भी चोरी होने की कोशिश हुई।
वारदात के 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मैसेज फ्लैश नहीं किया। कर देते तो आरोपी रात को ही पकड़े जाते। हमें बोला कि हम हर घंटे में गश्त करते हैं, लेकिन हमे सिर्फ डेढ़ घंटे की फुटेज देखी तो कोई भी गश्त नहीं मिली। –अनिल महाजन, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्टर-46 मार्केट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today