
संगरूर में जानकारी देते हुए गुरु नानक सेवा दल संगरूर के सदस्य।
भास्कर न्यूज| संगरूर
गुरु नानक सेवा दल संगरूर की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित हरियावल लहर के तहत संगरूर हलके में 550 स्कूलों के बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन व शिक्षाओं संबंधी जानकारी देने के लिए लक्ष्य तय किया गया है। इसके साथ ही छात्रों के जरिये 10 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे। प्रधान जगरूप सिंह व कुलवंत सिंह कलकता ने बताया कि अब तक 16 स्कूलों में सेमिनार का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने पूरा सहयोग दिया है।
इस मुहिम के तहत बाबा प्यारा सिंह जी द्वारा जपुजी साहिब के पाठ करने व श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाल बच्चों को गुरु के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर लाभ सिंह, सुरिंदर सिंह, महिंदर सिंह, धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।
बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी जानकारी दी
संगरूर|श्री गुरु नानक सेवा दल की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित प्रेम सभा नेशनल हाई स्कूल में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। धार्मिक समागम में जपुजी साहिब जी के पाठ व बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी जानकारी दी गई। समागम में स्कूल के प्रधान ओम प्रकाश गोयल ने विशेष तौर पर शिरकत की। बाबा प्यारा सिंह, बाबा कुलवंत सिंह द्वारा श्री जपुजी साहिब जी व श्री आनंद साहिब जी का पाठ किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए बाबा प्यारा सिंह ने कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। अशोक मोहन गर्ग ने मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से मेहमानों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विष्णु गर्ग, लाल बहादुर कांसल, सतभूषण, विजय जैन, राज कमल, मघ्घर चंद आदि उपस्थित थे।