दिलीप/ संजय शिवहर— राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आपका संकल्प हमारा अभियान के तहत 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
मौके पर जिला पदाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा, आईजी सुनील कुमार ,27 वी वाहिनी के सीमा सशस्त्र बल के आईजी चंचल शेखर ,सांसद रमा देवी, जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ,विधायक मोहम्मद शरफूद्दीन, सहित हजारों जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन प्रखंड प्रमुख के समक्ष 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर नया आयाम रचा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के अथक प्रयास से 41 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कल जिला शिवहर को आतंकवाद मुक्त नक्सलवाद मुक्त शराब मुक्त अभियान को सफल बनाया था।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 15 नक्सलियों में जिया लाल राम लालगढ कररिया, उमा शंकर साहनी पहाड़पुर, अनिल बैठा धनकौल, शिवजी महतो पहाड़पुर, धनंजय सहनी तरियानी छपरा, अशोक कुमार पहाड़पुर, इंद्र देव सहनी लहसुरका, लल्लन राय सरीफ नगर, राम गणेश राय शरीफ नगर, रामचंद्र सहनी लक्ष्मीनिया, रामप्रवेश साह नरवारा, बैजनाथ पासवान श्यामपुर , आर रहमान गढ़वा संजय पटेल पुरनहिया, संजय सहनी तरियानी छपरा, में आत्मसमर्पण कर सामाजिक समरसता को बहाल रखने में अपनी सहमति प्रदान की है ।
इस बाबत जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सांसद प्रभारी मंत्री विधायकों ने आत्मसमर्पण किए हुए नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता प्रदान करने की बात कही है। तथा उंहें बधाई देते हुए इंसान बनने पर शुभकामनाएं प्रकट की है
सभी आत्म समर्पण की हुए नक्सलियों को मुखिया लोगों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया है