विकास ने अनुराग और विक्रमादित्य को भेजा नोटिस, कहा- घूस देकर लगवाया अारोप

0
398

बॉलीवुड डेस्क. सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी डायरेक्टर विकास बहल ने चुप्पी तोड़ दी है। एक अखबार की खबर के अनुसार विकास ने फैंटम फिल्म्स के अपने पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अनुराग ने अपनी कंपनी की कर्मचारी को घूस देकर उन पर हैरेसमेंट का आरोप लगवाया है।

यह लिखा है ई-मेल में – विकास ने अपने वकील शमशेर गरुड़ के जरिए भेजा है। जिसमें लिखा है- अनुराग और विक्रमादित्य, विकास के खिलाफ नेगेटिव कैम्पेन चला रहे हैं। साथ ही फैंटम के बंद होने को कारण भी उन्हीं को बनाया जा रहा है, जबकि कंपनी के बंद होने के पीछे का कारणक्रिएटिव डिफरेंस है। दोनों मौके का फायदा उठा रहे हैं। वे न तो पीड़ित हैं और न ही उस घटना के चश्मदीद, जिसके आरोप विकास पर लगाए गए हैं। मीडिया के जरिए दोनों ही अपनी निजी दुश्मनी भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पहले ही बंद करना थी कंपनी : विकास ने यह भी बताया कि कंपनी को बंद करने की बात उनके तीन पार्टनर्स के साथ चल रही थी। विकास के भेजे गए नोटिस में यह भी लिखा है- मोटवाने इसी महीने की शुरुआत में उनसे मिले थे और उन्होंने विक्टिम से हुई बातचीती के स्क्रीनशॉट भी दिखाए थे। जिसमें जिक्र था कि उन पर हैरेसमेंट का केस नहीं होगा। हालांकि पीड़त के मीडिया के सामने आने पर विक्रमादित्य ने विकास के खिलाफ बयान दिए।

हाथ से गए प्रोजेक्ट : विकास पर लगे अाराेप के कारण अमेजन प्राइम ने अपने अागामी प्रोजेक्ट से विकास को हटा दिया है। वहीं ऋतिक ने भी उन्हें सुपर-30 के प्रमोशन से दूर रखने की मांग प्रोड्यूसर्स से की है। हाल ही में IFTDA ने भी उन्हें सात दिन के अंदर उन पर लगे आराेपों के बारे में सफाई मांगी है, ऐसा नहीं करने पर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

vikas bahl sent leagal notice to anurag kashyap and vikrmaditya motwane
बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर-30 जनवरी 2019 में रिलीज होगी।
2011 में फिल्म आई चिल्लर पार्टी की कहानी लिखी थी, साथ ही नितेश तिवारी के साथ फिल्म को डायरेक्ट भी किया था।
कंगना के बाद एक और एक्ट्रेस नयनी दीक्षित ने भी विकास पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।