रोहतक (सुनील वर्मा) : प्रवक्ता राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक ने बतलाया कि सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को बढाने हेतु हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार इस वर्ष दिनांक 30.10.17 से 04.11.17 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह
मनाया जा रहा है I सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रारम्भ आज दिनांक 30.10.17 को राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक मण्डल रोहतक कार्यालय में नियुक्त सभी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने बारे सत्यनिष्ठा से प्रर्तिज्ञा ली गयी I
प्रवक्ता राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक ने बतलाया की सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक मण्डल रोहतक के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा आम जनता को भ्रष्टाचार
उन्मूलन बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा और शिक्षण व् अन्य संस्थाओं में गोष्ठी आयोजित कर के भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा I
प्रवक्ता राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक ने बतलाया कि श्री प्रभात रंजन देव , भा0 पु0 से0, महानिदेशक राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा , अजय सिंघल , भा0 पु0 से0, अतिरिक्त निदेशक राज्य चौकसी ब्यूरो पंचकुला व्
डॉ. म. रवि किरण, भा0 पु0 से0, महानिरीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो पंचकुला द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है I
प्रवक्ता ने यह भी बताया की जनता से व् ख़ास तौर पर युवा वर्ग से अपील की गयी है की यदि कोई व्यक्ति हरियाणा सरकार के खजाने से वेतन प्राप्त करता है, चाहे वो किसी भी विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत हो, के द्वारा किसी सरकारी कार्य के लिए रिश्वत मांगता है तो इस सम्बन्ध में आम जनता का कोई भी व्यक्ति बिना किसी भी भय के अपनी शिकायत व्यक्तिगत रूप से हाज़िर हो कर अथवा दूरभाष द्वारा राज्य चौकसी ब्यूरो हरयाणा मुख्यालय के टोल-फ्री नं0 1064 व 18001802022 व वाटस अप नं0- 09417891064, फेस बुक पर http://
www.facebook.com/SVBHaryana पर या पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरा, रोहतक मण्डल
रोहतक के कार्यालय दूरभाष 01262- 274188 व् 01262- 274245 पर दे सकते हैं ।