यांगोन. म्यांमार में मंगलवार सुबह कोहरे के चलते फाइटर जेट एक मोबाइल टावर से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में एफ-7 जेट में सवार दोनों पायलट की मौत हो गई। क्रैश होने के बाद विमान का कुछ हिस्सा एक मकान पर गिर गया, जिससे10 साल की बच्ची ने भी जान गंवा दी।
-
म्यांमार के एयरफोर्स अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा यांगोन से 500 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में मैगवे एयरफोर्स बेस के पास हुआ। हादसे के वक्त एक पायलट को एयरक्राफ्ट से निकलने का वक्त नहीं मिला।
-
दूसरा पायलट जेट से कूदा, लेकिन जमीन पर गिरने से उसकी भी मौत हो गई। उनकी पहचान कैप्टन हैन थू ऑन्ग और कैप्टन फियो मॉन्ग मॉन्ग के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 30 साल थी।
-
मिन ब्यू कस्बे के पास रहने वाले वकील क्वॉ स्वान ये ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची अपने घर में पढ़ाई कर रही थी। मोबाइल टावर से टकराने के बाद प्लेन का एक टुकड़ा घर पर जा गिरा, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
-
मैगवे के मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने बच्ची की मौत पर दुख जताया है। अप्रैल 2018 में भी एफ-7 जेट उड़ा रहे एक पायलट की मौत हो गई थी। उस दौरान विमान में तकनीकी समस्या हुई थी।
-
जून 2017 में चीन में बना शैंक्सी वाई8 सैन्य विमान उड़ान के बाद अंडमान सागर में गिर गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार 15 बच्चों समेत 122 लोगों की मौत हो गई थी। एफ-7 सोवियत संघ के मिग-21 के चीनी वैरिएंट हैं।